X Close
X
9650139911

अब दुकानों के जरिए भी सामान बेचेगा फ्लिपकार्ट


Ghaziabad:

नई दिल्ली। वालमार्ट कंपनी की तरह फ्लिपकार्ट भी रिटेल बिजनेस में उतरने की तैयारी कर रही है। फ्लिपकार्ट इसकी शुरुआत 15 हजार छोटे कन्वीनिएंट स्टोर, ब्यूटी सैलून, बेकरी, फार्मेसी सहित दूसरी दुकानों से करेगी। इसके बाद कंपनी अन्य प्रोडक्ट्स को भी इस रिटेल बिजनेस से जोड़ेगी।

फ्लिपकार्ट तेलंगना में पायलट प्रोजेक्ट चला रही है, जिसमें कंपनी 800 छोटे दुकानदारों का इस्तेमाल फ्लिपकार्ट के एप से स्मार्टफोन बेचने के लिए कर रही है। इसमें कंपनी वहां के स्टोर्स को फोन भेजती है, जहां से उसके आर्डर मिले हैं। इसके बाद किराना दुकान से ग्राहकों को फोन की डिलीवरी की जाती है। इस प्रोसेस में दुकानदार को मार्जिन मिलता है।

देश की ई-कॉमर्स कंपनियों ने समय के साथ भारत में पहुंच बढ़ाई है और वे फूड से फैशन कैटेगरी में हर साल अरबों डॉलर का कारोबार कर रही हैं। रिलायंस के इस साल ई-कॉमर्स सेगमेंट में उतरने की वजह से इन कंपनियों के बीच मुकाबला तेज होगा और यही वजह है कि फ्लिपकार्ट ने अपना रिटेल बिजनेस भी शुरू कर दिया है।

रिलायंस भी अपने किराना स्टोर्स को बड़े स्तर पर अपने आॅनलाइन प्लैटफॉर्म से जोड़ने की योजना पर काम कर रही है। फ्लिपकार्ट की फैशन यूनिट मिंट्रा भी 50 शहरों में 9,000 छोटे स्टोर्स के जरिये डिलीवरी कर रही है। हालांकि, फ्लिपकार्ट पहली बार सामान बेचने के लिए छोटी दुकानों का इस्तेमाल करने जा रही है।

The post अब दुकानों के जरिए भी सामान बेचेगा फ्लिपकार्ट appeared first on दैनिक हिंट.