X Close
X
9650139911

गढ़चिरौली में नक्सलियों के ब्लास्ट में 16 जवान शहीद


Ghaziabad:

गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुए आईईडी ब्लास्ट में पुलिस के 16 जवान शहीद हो गए। इस हमले से पूर्व नक्सलियों ने इस इलाके में रोड निर्माण कार्य में लगे 36 वाहनों को आग लगा दी थी। बताया जा रहा है कि हमले के उस वक़्त महाराष्ट्र पुलिस के जवान निजी बस से गढ़चिरौली की ओर जा रहे थे।

शहीद हुए जवान पुलिस की सी-60 फोर्स के कमांडो थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके इस घटना की कड़ी निंदा की है। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने कुरखेडा में मिक्सर मशीन, जनरेटर और टैंकरों में आग लगाई। इसके साथ ही नक्सलियों ने कुरखेडा-कोरची मार्ग पर पेड़ काटकर रास्ता बंद कर दिया और बैनर-पोस्टर लगा दिए थे।

हमले की वजह लोकसभा चुनाव को बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि नक्सली लोकसभा चुनाव का विरोध कर रहे हैं। हालांकि, नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को गढ़चिरौली-चिमूर सीट के गढ़चिरौली में 72 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

The post गढ़चिरौली में नक्सलियों के ब्लास्ट में 16 जवान शहीद appeared first on दैनिक हिंट.