मुंबई। बालीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने पिछले दिनों फिल्म मेकर महेश भट्ट पर आरोप लगाया था कि उन्होंने कंगना रनौत को चप्पल फेंक कर मारा था। इस आरोप के जवाब में महेश भट्ट ने कंगना को को ‘बच्ची’ बताते हुए कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है।
भट्ट ने कहा, कंगना ने बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड की शुरुआत मेरी प्रोडक्शन कंपनी विशेष से की थी। ऐसे में मैं उनके खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करुंगा। वह (कंगना) बच्ची है, जिसने हमारे साथ शुरुआत की थी। सिर्फ इसलिए कि उनकी रिश्तेदार (बहन रंगोली) मुझ पर टिप्पणी कर रही है, मैं कंगना पर टिप्पणी नहीं करुंगा।
बीते दिनों कंगना की बहन रंगोली ने ट्वीट कर बताया था कि कंगना फिल्म ‘वो लम्हे’ के प्रिव्यू के लिए गई थी और उस वक़्त महेश भट्ट ने कंगना को चप्पल फेंक कर मारी थी। कंगना को अपनी खुद की ही फिल्म नहीं देखने दी थी। वो पूरी रात रोई थी। उस समय वो सिर्फ 19 साल की थी। कंगना रनौत से जुड़े विवाद पर भट्ट परिवार नरम रुख अपनाए हुए है। कंगना भी आलिया के खिलाफ कुछ नहीं बोल रही है। अब देखना होगा कि कंगना या रंगोली महेश भट्ट के बयान पर कैसे रिएक्ट करती है।
मनोरंजन से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।
The post चप्पल फेंकने के आरोप में महेश भट्ट ने कंगना को कहा ‘बच्ची’ appeared first on दैनिक हिंट.