X Close
X
9650139911

धर्मा प्रोडक्शन हाउस में आग, लाखों का नुकसान


IMG_20190501_152458-696x875

मुंबई। मुंबई के गोरेगांव में स्थित धर्मा प्रोडक्शन हाउस में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक 30 अप्रैल की रात दो बजकर 30 मिनट के आसपास धर्मा प्रोडक्शन हाउस के गोदाम में आग लग गई। इससे वहां मौजूद किताबें, कास्ट्यूम, प्रॉप सब जलकर खाक हो गए हैं।

आग सबसे पहले प्रोडक्शन हाउस के गोदाम में लगी। इसके बाद यह आग तेजी से तीसरी मंजिल तक फैल गई। यह लेवल 3 फायर थी, जिसमें बिल्डिंग को काफी नुकसान हुआ। हादसे की खबर मिलते ही 12 दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गोदाम में धर्मा प्रोडक्शन की पुरानी और अपकमिंग फिल्मों के कास्ट्यूम स्टोर में रखे थे। लेकिन, आग लगने के बाद सब कुछ जलकर खाक हो जाने की बात कही जा रही है। हादसे में हुए नुकसान का अंदाजा अब तक लगाया नहीं जा सका है। करण जौहर के प्रोड्क्शन हाउस में लगी आग की वजह से पूरी टीम बहुत अपसेट है।

 

The post धर्मा प्रोडक्शन हाउस में आग, लाखों का नुकसान appeared first on दैनिक हिंट.

(HINT)