X Close
X
9650139911

वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ बीएसएफ जवान की चुनौती खत्म


Ghaziabad:

जांच में जिला निर्वाचन अधिकारी ने खारिज किया तेज बहादुर का नामांकन

वाराणसी। समाजवादी पार्टी (सपा) के वाराणसी लोकसभा सीट से गठबंधन उम्मीदवार तेज बहादुर यादव का नामांकन खारिज कर दिया गया है। चुनाव आयोग के पे्रक्षक प्रवीण कुमार की मौजूदगी में वाराणसी नामांकन पत्रों की जांच हुई थी। जांच में जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव द्वारा बीएसएफ के बर्खास्तगी से संबंध में दो नामांकन पत्रों में अलग अलग जानकारी देने पर नोटिस देकर 24 घंटे में  बीएसएफ से अनापत्ति पत्र लेकर मौजूद होने को कहा था।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने तेज बहादुर यादव को नौकरी से बर्खास्त होने की असली वजह का लिखित सबूत लाने का आदेश दिया था। जांच में यह बात सामने आई थी कि तेज ने पहले नामांकन में ‘भारत सरकार या राज्य सरकार के अधीन पद धारण करने के दौरान भ्रष्टाचार या अभिव्यक्ति के कारण नौकरी से बर्खास्त किया गया’ के सवाल पर हां में जवाब दिया और विवरण में 19 अप्रैल 2017 लिखा है। वहीं, दूसरे पत्र में लिखा है कि ‘तेज बहादुर को 19 अप्रैल 2017 को बर्खास्त किया गया। लेकिन, भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा पद धारणा के दौरान भ्रष्टाचार या अभिव्यक्ति के कारण पदच्युत नहीं किया गया।  


अनेक खबरों के लिए क्लिक करे 

The post वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ बीएसएफ जवान की चुनौती खत्म appeared first on दैनिक हिंट.