X Close
X
9650139911

मई में जारी होंगे दसवीं और बारहवीं सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट


Ghaziabad:

नई दिल्ली। सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की कॉपी का मूल्यांकन जारी है। यह प्रक्रिया मई के पहले पखवाड़े में पूरी हो जाएगी। उसके बाद मई में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। अजमेर, नई दिल्ली सहित अनेक शहरों में उत्तर पुस्किाओं की जांच चल रही है।


मूल्यांकन खत्म होने के बाद बोर्ड मुख्यालय सभी रीजन के परिणामों की समीक्षा करेगा। उसके बाद रिजल्ट कमेटी की बैठक होगी। अध्यक्ष की मंजूरी मिलने के बाद सभी रीजन का परिणाम जारी किया जायेगा। सीबीएसई ने हाल ही में देश के नए रीजन भी बनाये हैं, जिसमें भोपाल, चंडीगढ़, नोएडा, पुणे शामिल हैं। देशभर से उठती मांग और कार्यप्रणाली को आसान बनाने के लिए ही रीजन बनाये गए हैं।  मालूम हो कि सीबीएसई की स्थापना ब्रिटिश काल में हुई थी। 


अन्य खबरों के लिए क्लिक करे 

The post मई में जारी होंगे दसवीं और बारहवीं सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट appeared first on दैनिक हिंट.